सकारात्मक सुविचार

This blog is all about a compilation of positive vibes flowing out from the writer's mind.

May 20, 2023 - 13:28
Jul 13, 2023 - 22:41
 0  47
सकारात्मक सुविचार
PC-pixabay.com
सुविचार

" जिंदगी में एक किताब और एक मित्र जरूर बनाओ क्योंकि किताबें आपके अच्छे समय में दिशा और दोस्त आपके बुरे समय में दिशा देगा, फिर आप कभी नहीं गिरोगे। "

सुविचार

" याद करिए आप की शुरुआत की संघर्ष से है पहले करोड़ों शुक्राणुओं के बीच, फिर गली, मोहल्ले, गांव के बच्चों के बीच जगह बनाने में, फिर कॉलेज, स्कूल में रैंक लाने में, फिर नौकरी पाने में,  फिर बिजनेस में असफलताओं को दरकिनार करने में,  और अब आपकी स्थिति आज की है।
तुम वीर हो । करोड़ों से लड़कर अस्तित्व बनाए हो, तो तुम एकाध लोग या असफलता से कैसे डर सकते हो । "

लेखक

सुविचार

" मेरा मानना है कि कुछ करने वाले हमेशा जीते हैं और सीखते हैं, कभी हारते नहीं । परन्तु कुछ ना करने वाले सिर्फ हारते ही हैं । "

लेखक

सुविचार

" पारिवारिक मतभेद माननीय भावनाएं (ईर्ष्या, द्वेष, लालच) इंसान की फितरत है और इसका महत्व भी है । पर इनको कब और कहां प्रयोग करना है इसका ज्ञान तो आपको ही होना चाहिए । "

लेखक

सुविचार

" क्रोध वह सांप है जो आरी में लिपटा हुआ है । जिससे किसी कार्य की शुरुआत तो हो सकती है परंतु कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न नहीं किया जा सकता है "

लेखक

सुविचार

" संसार है तो आप हैं यह सब लोग कहते हैं मैं कहता हूं कि आप हैं तभी तो संसार है इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखें-
स्वास्थ्य,  

सकारात्मक सोच,

उद्देश्य,

नियमित समीक्षा,

पुर्नयोजित होना,

अपने से बाहर निकलना,

प्रशंसा और बधाई "

लेखक

सुविचार

" जो मिला है उसके लिए कृतज्ञ होना भी चाहिए परन्तु कृतज्ञता के बोझ के तले दबना नहीं चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रगति को धराशाई कर देगा । "

लेखक

सुविचार

" हर एक दिन एक बेहतर सपने के साथ सोओ, आपका आगमन एक धरा पर एक सुखद संयोग है दोष नहीं । और जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है यह जरूर याद रखो "

लेखक

सुविचार

" यदि कोई व्यक्ति अपने अतीत का समुचित मूल्यांकन कर भविष्य की योजना बना ये तो उसे उसके सारे सवालों के उत्तर स्वयं मिल जाएंगे और उसका भविष्य स्वयं ही चमत्कार से युक्त हो जाएगा "

सुविचार

" अतीत अच्छा था मेरे मां-बाप अशिक्षित जरूर थे-

  • परंतु आपकी तरह परिवार के टुकड़े नहीं किए
  • आप की तरह लाचार परिवार के सदस्य को उसकी व्यवस्था महसूस नहीं करने दिया
  • Stress शब्द का समूल नाश किया 
  • क्रेडिट/ लोन में अपनी जिंदगी कभी नहीं गुजारी 
  • दूषित हवा, पानी, तथाकथित फूड कोर्ट में नहीं गए
  • जितना है उतने में कैसे जिए हमें सिखाया
  • गांव को परिवार की तरह समझा
  • बेरोजगारी क्या होती है जानते तक नहीं   "

    सादर

    What's Your Reaction?

    like

    dislike

    love

    funny

    angry

    sad

    wow