सकारात्मक सुविचार

This blog is all about a compilation of positive vibes flowing out from the writer's mind. Please go through it and appreciate it.

May 21, 2023 - 01:08
Jul 13, 2023 - 22:40
 0  31
सकारात्मक सुविचार
PC- pexels.com
सुविचार

" दुनिया में जीने के लिए अहंकार और आत्मविश्वास दोनों जरूरी है परंतु सही डॉक्टर वही होता है जो अपने डिब्बे में रखी सभी दवाओं का उचित प्रयोग कर पाता है चाहे वह विष की हो या फिर विटामिन की अतः इसको खत्म करना नहीं अपितु उचित प्रयोग करना सीखो ॥ "

सुविचार

" जिंदगी के पारदर्शी नजरिए से यह स्पष्ट है कि आज हर किसी में अधिकारों को प्राप्त करने की होड़ लगी है परंतु कर्तव्य बेचारा रो-रोकर मरता जा रहा है और यही असंतुलन शायद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है  ॥ "

लेखक

सुविचार

"  कोहरे से एक चीज हमने यह सीखा कि जब मंजिल असंभव लगे तो आप आगे देखने का प्रयास करके समय को व्यर्थ मत गंवाइए अपितु एक-एक कदम आगे चलते जाइए रास्ता खुद ही आगे बनता जाएगा । । "

लेखक

सुविचार

" बुरी खबर यह है कि समय गुजर रहा है अच्छी खबर यह है कि आप उसके पायलट हैं अतः आप अपनी जरूरत के अनुसार समय की दिशा को अपने अनुरूप बदल सकते हैं  । "

लेखक

सुविचार

"  जिस दिन आपको एक भी बाधा ना मिले समझ लो आप गलत रास्ते पर हैं और यथाशीघ्र  उसका मूल्यांकन कर उसको बदलने का प्रयास करिए  "

लेखक

सुविचार

" जीवन रूपी नौका की पतवार को सही सटीक और उचित प्रबंधन के साथ रखिए, अन्यथा इस पतवार को लेकर कौन आगे बढ़ेगा, को समझना मुश्किल हो जाएगा / सोचिएगा जरूर...  "

लेखक

सुविचार

" आप अपने उद्देश्य को हर पल याद रखिए और उसे पाने की दिशा में हर पल कदम बढ़ाते रहिए ऐसा करने वाला मानव इस धरा पर सर्वश्रेष्ठ होता है अन्यथा लोग थोड़ी सी मेहनत का प्रतिफल मिलने पर उसका उपभोग शुरू कर देते हैं और अंततः संघर्ष करते ही नजर आते हैं  । "

लेखक

सुविचार

" जिंदगी का हर लम्हा एक परीक्षा की तरह देखने वाला व्यक्ति कब और कितनी ऊंचाइयों को छुएगा इसकी परिकल्पना सामान्य जनमानस के आचरण, और परिकल्पना से भी परे हैं ।"

लेखक

सुविचार

" यह कभी भी समस्या का समाधान नहीं है कि आप कौन या थे बल्कि सारे प्रश्नों का हल छुपा है कि आप कौन हैं और कौन बनते हुए भविष्य में खुद को देखना या पाना चाहते हैं  ।"

सुविचार

" सत्य क्या है यह तो शायद सत्य बताने वाले को भी मालूम नहीं है इस संसार में जो कुछ भी हो रहा है उसे सोचने की क्षमता हर एक व्यक्ति में अलग अलग है परंतु जो कुछ इंसान सोच सकता है उसे कर भी सकता है सिर्फ उसे अपनी क्षमता को जागृत कर बढ़ाने की जरूरत है।।"

    सादर

    What's Your Reaction?

    like

    dislike

    love

    funny

    angry

    sad

    wow