करतल ध्वनि के स्वागताकांछी...

This is a poem-based token of appreciation for all the brave human beings who do their work in the most extreme life situation, especially students.

May 20, 2023 - 18:40
Jul 13, 2023 - 22:34
 0  66
करतल ध्वनि के स्वागताकांछी...
PC- depositphotos.com

शूरवीर योद्धा

 

करतल ध्वनि के स्वागताकांछी संघर्ष से घबराते नहीं

गतिरोध हो हजार मार्ग में पर पथ से डगमगाते नहीं

मुसीबत को पथ का सोपान बना लेते हैं

लक्ष्य को दिल का अरमान बना लेते हैं

 

उम्मीदों के सहारे रहने को धर्म मानते नहीं हैं

वह शूरवीर क्या जो तूफानों में डिग जाए

वह धैर्य वीर है कौन जो ख्वाहिशों का गुलाम बन जाए

अतः चलते रहने को ही सर्वमान मान कर चलना है मेरे भाई

 

दिलों के अरमान कहां कम हुआ करते हैं

दृढ़ प्रतिज्ञ हो जो इंसान संघर्ष कहां कम हुआ करते हैं

रास्ते जो भी भटक गए हो शूरवीर

तूफान कहां कम हुआ करते हैं

 

सहस्रो जीवन का पुण्य अर्जित कर लेते हैं

कठिनाइयों को जो सहज पार लेते हैं

हर समा को अपना बना लेते हैं

हर कशिश को जो अपना लेते हैं

विजय संसार में बस उन्हीं की होती है

पराजय का क्या कहें, गुम हो कर बस रोती है

 

सादर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow