साइबर सिक्योरिटी सरल शब्दो में

This post is dealing with various security provisions to be adopted by cyber threats.

May 5, 2023 - 16:38
Jul 13, 2023 - 22:48
 0  46
साइबर सिक्योरिटी सरल शब्दो में
Pic Credit -freepik.com/

प्रस्तावना

        साइबर जगत का नाम आते ही हमारे जेहन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप यूट्यूब, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स खुद ब खुद आ जाते हैं और उनसे प्राप्त होता है जानकारियां कैसे बड़े-बड़े लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं बड़े-बड़े देशों में यात्राएं करते हैं रंग-बिरंगे तथा महंगे कपड़ों को धारण करते हैं एक सेकंड में एक बैंक के अकाउंट से पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हमारे घर पर आ जाता है घर बैठे-बैठे देश-विदेश की जानकारियां इकट्ठा करें कर लेते हैं
        संक्षिप्त में साइबर जगत मुख्यतः चकाचौंध की वह दुनिया है जिसके जानकार उसे चलाते हैं परंतु ज्यादातर जनता मूकदर्शक बनकर या तो उसका शिकार बन रही है या फिर चकाचौंध को अधूरे ज्ञान से अपनाने में लगी है साइबर खतरे के प्रकार कुछ जानने के लिए हमारा ब्लॉक साइबर रिस्क सरल शब्दों में को देखें|
         आज के दौर में स्मार्टफोन के अधिकतर प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को घंटों यूज करने की लत और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे वल्गर कंटेंट की उच्च माँगऔर एप्स को इंस्टॉल करने की प्रवृत्ति से सहज ही देखा जा सकता है|आज आप के विषय में आपसे ज्यादा गूगल को पता है मजे की बात यह है कि समय-समय पर यह आपको याद भी दिलाता रहता है कि आप कहां गए थे किस से मिले थे और क्या खाए थे और सोचो यह हर कोई जान सकता है |
"ठहरो और सोचो यदि आप की अच्छाइयां और बुराइयां आपसे ज्यादा किसी और को ना सिर्फ पता हो अपितु याद भी हो तो आप के खिलाफ यह कितना भयंकर अस्त्र बन सकता है "
 

साइबर सिक्योरिटी Aspects

1. Technical Aspect

साइबर सिक्योरिटी के तकनीकी विचारों को निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत रेखांकित किया जा सकता है-

  • SSL Security: - 

जब कंप्यूटर के किसी वेबसाइट पर डाटा का आदान प्रदान किया जाता है तो data को पढ़ा ना जा सकने वाले code में encrypt कर दिया जाता है जिससे सूचना या डाटा को सुरक्षित रखा जा सके इसलिए  SSL यूज  करने वाली वेबसाइट पर पर्सनल इंफॉर्मेशन देने से बचें यद्यपि वह वेबसाइट आपकी जानकारी में सुरक्षित हो|  

 For example: 

 '123' को यदि इसी फोन में भेजा जाए तो है कर को यह पता चल जाएगा कि डाटा तो है कर इसे आसानी से पढ़ सकता है परंतु इसको यदि इसको '202cb962ac59075b964b07152d234b70' में भेजा जाए तो इसे decrypt करना मुश्किल है इस प्रकार आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं|

 

  • Antivirus Security: -

क्योंकि हमारी सबसे महत्वपूर्ण फाइलें इमेज या सूचनाएं हमारे कंप्यूटर में रहती हैं यद्यपि firewall से कोई unauthorized डाटा कंप्यूटर में पहुंच भी जाए तो भी यह सेकंड wall प्रदान करता है पर याद रखें कभी भी outdated antivirus का प्रयोग ना करें क्योंकि यह खुद में ही एक virous की तरह काम कर सकता है

 

  • Firewall Security: -

फायरवॉल एक नेटवर्क सिक्योरिटी डिवाइस है जो कंप्यूटर पर आने वाले ट्रैफिक को का मॉनिटर करती है और यह डिसाइड करती है कि किस ट्रैफिक को अनुमति देना है और किस request को reject करना है यह firewall में लिखें विशेष सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की वजह से हो पाता है

 

   

जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र से स्पष्ट है आने वाले ट्रैफिक को सावन किस तरह से नियंत्रित कर रहा है सामान्यतः फायर वालों की तुलना दफ्तर में बैठे वॉचमैन की जा सकती है और दोनों के कार्यों में similarity भी है

 

  • Application Security: -

सारे मोबाइल एप्लीकेशन या कंप्यूटर एप्लीकेशन को सुरक्षा चेक के एक प्रोटोकोल से गुजारा जाता है जिसके अंतर्गत कुछ key points पर उनका पुनरावलोकन किया जाता है जिससे उनकी कमियों को दूर किया जा सके|

  • Email Spamming: -

 आपके मेल बॉक्स में आने वाले समस्त मेल को एक विशेष फिल्टर से गुजारा जाता है यदि रिजल्ट सकारात्मक होता है तो उस ईमेल को Inbox में भेज दिया जाता है अन्यथा उसे Spam folder में या फिर मेल को ही ब्लॉक कर दिया जाता है जिसे जीमेल में आपने सहज ही देखा होगा

 

 ई-मेल Spamming में ऑथेंटिक दिखने वाली लिंक को कुछ लालची संदेश के साथ भेजा जाता है यदि आप उस पर क्लिक करते हैं तो हैकर या तो आपकी जरूरी सूचना को चुरा लेता है या फिर आपको किसी जाने पहचाने पेज पर trap करने के लिए भेज देता हैं 

 

For example, links,

    "Dear customer your account has been blocked due to KYC being updated within 24 hours please contact customer care number 333xyz556. To continue your service you can proceed with claims https:/ /sbi.c0m?fgyuhbh54334jh"

NEVER Click on Such Links.

 

2. User Aspect

User Aspect में उन पहलुओं पर चर्चा की जाएगी जिसका साइबर सिक्योरिटी में सबसे ज्यादा योगदान है क्योंकि अमूमन  हर इंसान इससे संबंधित कुछ ना कुछ गलती करता रहता है जैसे 

o   एक ही पासवर्ड का विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रयोग 

o   पासवर्ड को 123 456 के रूप में प्रयोग करना 

o   पासवर्ड को frequent update न करना 

o   फ्री वाईफाई के चक्कर में कहीं भी अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप को कनेक्ट कर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे sensitive चीजों को अंजाम देना और अधिक जानकारी के लिए साइबरसिक्योरिटी पार्ट 2 सरल शब्दों में देखें|   

सादर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow