साइबर सिक्योरिटी सरल शब्दो में -पासवर्ड

In this post, one will study the password type and its requirement in Hindi because it nowadays people are making n number of passwords at various websites

May 5, 2023 - 16:49
Jul 13, 2023 - 22:46
 0  54
साइबर सिक्योरिटी सरल शब्दो में -पासवर्ड
Pic Credit- thechange.org.in

प्रस्तावना

Credit- helpnetsecurity.com

    पासवर्ड को प्रथम लाइन सुरक्षा कवच माना जाता है परंतु
  एक कमजोर पासवर्ड पासवर्ड को प्रथम लाइन सुरक्षा कवच माना जाता है परंतु एक कमजोर पासवर्ड पासवर्ड हैकिंग के नजरिए से बहुत कमजोर होता है इसलिए अपने समस्त डिजिटल डिवाइस इसको मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित रखें|
 
    एक सर्वे के मुताबिक लगभग 80% लोग आज भी कमजोर पासवर्ड यूज करते हैं और हैकिंग के शिकार होते हैं ऐसे लोग ऐसे लोगों में 25% लोग डिक्शनरी words को, 14% लोग अपना या फैमिली का नाम, 8% लोग जगह का नाम, 31% लोग कोई फायदा नहीं फॉलो करते और 14 % लोग सिर्फ नंबर को use करते हैं उपर्युक्त ग्राफ से अस्पष्ट है लगभग 80% लोग पहले से याद किए गए या उसमें अल्प परिवर्तन करके पासवर्ड को use करते हैं सिर्फ 2.6% लोग  ही unique  पासवर्ड को हर बार यूज करते हैं पता यह एक चिंता का विषय है

ध्यान रखें

  • यद्यपि 12 अंक का पासवर्ड अनुशंसित है तथापि 8 अंक से कम पासवर्ड कभी ना बनाएं 
  • Same  User name और password कभी ना रखें 
  • Common Words जैसे नाम जन्म तिथि, विशेष year,  PC company का नाम,  workplace का नाम इत्यादि को पासवर्ड कभी ना बनाएं 
  • सिर्फ Numbers या सिर्फ Symbols यह सिर्फ Alphabets के द्वारा पासवर्ड कभी ना बनाएं 
  • Same Password बहुत सी वेबसाइट पर ना use करें 
  • Key Board friendly पासवर्ड कभी ना बनाएं ex- qwerty 
 

बेहतरीन अभ्यास आचरण

  •  पासवर्ड कभी  किसी से शेयर ना करें 
  • अपने फोन में कभी भी पासवर्ड की फोटो या नोट ना रखें 
  • पासवर्ड को नियमित अंतराल पर change करते रहे जैसे , 3 महीने पर 
  • सिक्योरिटी questions में ऐसे प्रश्नों को select करें जिसे आसानी से अनुमानित ना किया जा सके  और उनके answers उत्तर उल्टे दें  EX.  Your first Pc Name- Amazon (Purchased From, Store Name)
  • Password reuse ना करें 
  • Multi-factor authentication use करें 

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं 

1. Password Type 1

  • password में कम से कम 1 डिजिट का होना चाहिए यद्यपि 12 डिजिट अनुशंसित है 
  • पासवर्ड हमेशा UC (Alphabets upper case like- A,AB), Number (0-9), Special Characters (@,#,$,*), Lower Character का combination होना चाहिए  
  • सभी अकाउंट के लिए different password होना चाहिए 
Ex.  *123^$8 (Cracking time from password cracking software- 5 hours approx.)
        I Love yOu (Cracking time from password cracking software- 10 years approx.)    

2. Password Type-2

यदि 4 random शब्दों को , UC, LC, Num और SC से अलग करके जोड़ दिया जाए इस तरीके से password को password cracking se crack करने में लगभग 100 साल लगेंगे 
 
Ex- Raj 1Mall#WInD
 

3. Password Type-3

Complex phrase के प्रयोग से बने password को पासवर्ड cracking software द्वारा crack करने में लगभग 100 साल लगेंगे 
Ex- I loVe My@ iNdia

4. Password Type-4

Custom Arrangement से बने password  को पासवर्ड cracking software द्वारा crack करने में लगभग 10 million वर्ष लगेंगे
Ex- Ial#sawtH                         from I always saw that person walking
को पासवर्ड क्रैकिंग सॉफ्टवेयर दौरा करने में लगभग 10 मिलीयन वर्ष लगेंगे वापी से बने सॉफ्टवेयर को कैद करने में लॉक पासवर्ड हैकिंग सॉफ्टवेयर को लगभग 100 मिलीयन वर्ष लगेंगे मैं मैसेज के द्वारा बने शॉप पासवर्ड को पासवर्ड के सॉफ्टवेयर अपडेट करने में लगभग 200 मिलीयन लगेंगे

5. Password Type-5

Vobel Switching से बने password  को पासवर्ड cracking software द्वारा crack करने में लगभग 30 million वर्ष लगेंगे
 
Evary Dey I wes Saaing him from my housa converted from Every Day I was Seeing him from my house.
 

5. Password Type-6

Math method से बने password  को पासवर्ड cracking software द्वारा crack करने में लगभग 100 million वर्ष लगेंगे
 
Ex. 830-820=10yeardoldhouse@

Password Cracking Software Techniques

  • यह एक ऐसा software होता है जो सारे possible combination score check करता है और simple या Medium strength password को आसानी से crack कर सकता है क्योंकि इस द्वारा 2 million combinations को 1 सेकंड में check किया जा सकता है 
  • Dictionary combinations (ex. Name, Family Name, DOB, Place Name and more )इत्यादि के आधार पर पासवर्ड को crack करने का प्रयास करता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow